नजीबाबाद के प्रमुख चौक बाजार में बर्तन व्यापारी योगेश तायल की दुकान से बीती रात करीब दो करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई। चोरी की घटना में बदमाशों ने पहले तिजोरी तोड़ी और फिर आभूषण तथा नकदी लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, दुकान के बाहर ताले लगे हुए थे, लेकिन चोर पीछे से कुंबल कर घुस आए और छत के रास्ते अंदर प्रवेश किया। चोरी की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई।
एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल और सीओ नितेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल डिटेल्स की मदद से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।