सूटकेस में खजाना? ट्रंप से मुलाकात में पाक आर्मी चीफ ने क्या दिखाया, यहां जानिए

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान व्हाइट हाउस में उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। वायरल फोटो में जनरल मुनीर एक लकड़ी के डिब्बे में रखे रंग-बिरंगे खनिज पत्थर ट्रंप को दिखाते नजर आ रहे हैं। इन्हें पाकिस्तान के रेयर अर्थ मिनरल्स का प्रतीक बताया जा रहा है।

बैठक की तस्वीरों में प्रधानमंत्री शहबाज भी मौजूद दिखे। बताया गया कि डिब्बे में रखे पत्थरों में बास्टेनजाइट और मोनाजाइट जैसे खनिज शामिल थे, जिनमें सेरियम, लैंथेनम और नियोडिमियम जैसे दुर्लभ तत्व पाए जाते हैं। माना जा रहा है कि इस पहल के जरिए पाकिस्तान अमेरिका को अपने खनिज संसाधनों में निवेश के लिए आकर्षित करना चाहता है।

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा पर नजर
पाकिस्तान का दावा है कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में रेयर अर्थ मिनरल्स का बड़ा भंडार मौजूद है। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। व्हाइट हाउस में खनिजों का यह प्रदर्शन हाल ही में अमेरिकी कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद किया गया, जिसमें पाकिस्तान में खनन सुविधाओं और निर्यात पर सहयोग का रास्ता खुला है।

क्रिप्टो सहयोग की ओर भी कदम
इसी दौरान पाकिस्तान के उद्यमी बिलाल बिन साकिब, जिन्हें अनौपचारिक रूप से “क्रिप्टो मंत्री” कहा जाता है, ने ट्रंप के क्रिप्टो सलाहकार पैट्रिक विट से भी मुलाकात की। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संभावित सहयोग पर चर्चा हुई। बाद में बिलाल को संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान शहबाज शरीफ के संबोधन में भी क्रिप्टो को प्रमोट करते देखा गया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बनी हुई हैं। कई यूज़र्स ने शहबाज शरीफ के अमेरिकी झंडे वाला लैपल पिन लगाने को लेकर आलोचना की, वहीं कुछ ने इसे पाकिस्तान की ओर से अमेरिका के साथ संबंध मजबूत करने की गंभीर कोशिश बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here