पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वित्तीय पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़ा किया है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत 3.5 लाख करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले कई बड़े वादे और घोषणाएँ की जा रही हैं, जिनका वित्तपोषण स्पष्ट नहीं है।
तेजस्वी यादव ने विधानसभा में और अपने भाषणों में मुख्यमंत्री से पूछा कि इतने बड़े वादों का पैसा कहां से आएगा और इस पर सरकार का क्या दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि सरकार को पारदर्शिता के साथ यह स्पष्ट करना चाहिए कि घोषित परियोजनाओं और योजनाओं का वित्तीय प्रबंध कैसे होगा।
साथ ही, तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डिबेट में आमने-सामने बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करने की चुनौती भी दी। उनका कहना है कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि राज्य के बड़े वादों के लिए वित्तीय व्यवस्था कैसे सुनिश्चित की जाएगी।