करूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को इसे अत्यंत दुखद और दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि देश में भीड़ प्रबंधन में खामियां हैं और हर साल इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने बंगलूरू की पिछली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों की मौत जैसी खबरें सुनकर बेहद अफ़सोस होता है।
थरूर ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संगठित नीति बनाना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में नियम, मानक और प्रोटोकॉल तय होने चाहिए। लोग किसी राजनेता, फिल्म स्टार या क्रिकेटर को सुनने के लिए आते हैं, लेकिन सुरक्षा का आधार हमेशा प्राथमिक होना चाहिए।
सांसद ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की कि बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त प्रक्रिया अपनाई जाए, ताकि ऐसे खौफनाक हादसों में जान-माल का नुकसान रोका जा सके और आम जनता अनावश्यक पीड़ा से बच सके।
थरूर ने वैश्विक परिस्थितियों पर भी टिप्पणी की और कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और विश्व स्तर पर अराजकता के प्रभाव से सतर्क रहना होगा। उन्होंने बहु-ध्रुवीय दृष्टिकोण पर विश्वास जताया और कहा कि भारत को अपनी ताकत, साहस और क्षमता बनाए रखनी होगी, ताकि किसी बाहरी दबाव या अन्य देशों के मनमाने फैसलों का प्रभाव न पड़े।
सांसद ने निष्कर्ष निकाला कि सुरक्षा और सतर्कता ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और देश को हर परिस्थिति में चुस्त-दुरुस्त रहना चाहिए।