बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं, पत्नी आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो पोस्ट कीं। एक तस्वीर में दोनों सनसेट का आनंद लेते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी बेटी राहा अपने पापा के साथ केक काटने का खेल खेलती नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में राहा ने अपने पापा के लिए एक सरप्राइज नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा: “इस दुनिया के सबसे बेस्ट पापा को हैप्पी बर्थ डे।” आलिया ने इस पोस्ट के साथ लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो हमारी पूरी आत्मा।”
इस अवसर पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी रणबीर को जन्मदिन की बधाई दी। बिपाशा बसु ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो रणबीर, आप सभी को प्यार।” वहीं, निर्देशक राहुल शेट्टी ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो आरके।” फैंस ने भी सोशल मीडिया पर रणबीर के लिए शुभकामनाओं की बौछार की।
रणबीर ने अपने घर में पैपराजी की मौजूदगी में केक काटकर इस दिन को खास बनाया। लाल टी-शर्ट और नीली जींस में रणबीर इस मौके पर बेहद कूल लुक में नजर आए।