महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश, धाराशिव में दो की मौत; रेड अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में रविवार को लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रशासन ने 11,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया। धाराशिव जिले में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

छत्रपति संभाजीनगर में पिछले 24 घंटों में 196 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि वैजापुर तालुका के शिवूर और बोरसर सर्कल में 189.25 मिमी बारिश दर्ज हुई।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और राहत एवं बचाव अभियान तेज किया जाए। बैठक में संभाजीनगर, बीड, हिंगोली, जालना, लातूर, नांदेड़, धाराशिव, परभणी और सोलापुर जिलों के कलेक्टर शामिल हुए।

संभाजीनगर और नांदेड़ में स्थिति गंभीर
जयकवाड़ी बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे संभाजीनगर और नांदेड़ जिलों में हालात गंभीर हो गए हैं। निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बांध के सभी 27 गेट खोल दिए गए हैं। उधर, गोदावरी नदी के ऊपरी हिस्से नासिक में भी भारी बारिश जारी है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने बीड जिले में लोगों को डोल बजाकर सचेत किया। सेना और एनडीआरएफ की टीमें भी तैयार रखी गई हैं।

मराठवाड़ा में 20 सितंबर से लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हजारों हेक्टेयर में फसल, घर और सड़कें प्रभावित हुई हैं। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और निचली सड़कें और पुल जलमग्न हो गए हैं। सोलापुर में भी भारी बारिश के चलते हालात कठिन बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here