बसपा का शक्ति प्रदर्शन: कांशीराम परिनिर्वाण दिवस रैली में जुटेंगे 10 लाख से ज्यादा समर्थक

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम की परिनिर्वाण दिवस रैली 9 अक्तूबर को राजधानी में होने जा रही है, जिसे पार्टी के नेता पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली रैली के रूप में देख रहे हैं। अनुमान है कि इसमें 10 लाख से अधिक समर्थक शामिल होंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी हजारों लोग पहुंचेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि रैली शुरू में केवल यूपी और उत्तराखंड के समर्थकों के लिए ही योजना बनाई गई थी, लेकिन मायावती की लंबे समय के बाद की रैली होने के कारण अन्य राज्यों के समर्थक भी आ रहे हैं। वर्तमान में हर दिन रैली में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। केवल उत्तर प्रदेश के हर मंडल से लगभग 5 लाख लोग आने की संभावना जताई जा रही है।

प्रत्येक विधानसभा से लगभग 300 बड़ी गाड़ियों के माध्यम से समर्थक रैली में शामिल होंगे। रैली की तैयारियों के तहत शनिवार को BSP के वरिष्ठ पदाधिकारी कांशीराम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन के साथ समन्वय कर लाखों लोगों की भीड़ के लिए सुरक्षा और सुविधाओं के प्रबंध किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here