रंगबाजी विवाद में चली गोलियां, बालक सहित तीन घायल, भीड़ ने दो आरोपियों को दबोचा

अलीगढ़, 28 सितंबर: नगला तिकौना, क्वार्सी में रविवार शाम रंगबाजी और पैसों को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कार सवार छह युवकों ने एक स्थानीय युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह युवक, दस वर्षीय बालक और एक अन्य राहगीर घायल हो गए। इस दौरान छह राउंड फायरिंग से चौराहे पर भगदड़ मच गई।

स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया, जबकि बाकी चार आरोपी कार छोड़कर भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा, जिसमें बच्चे को गंभीर चोट के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय व्यापारी और ब्याज का काम करने वाले रजत यादव शाम करीब 5:15 बजे ज्ञानसरोवर-मानसरोवर चौराहा के पास किसी दुकानदार से रुपये लेने गए थे। तभी छह युवकों की कार वहां पहुंची और विवाद के बाद उनमें से एक ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांच राउंड फायरिंग हुई। रजत की जांघ में गोली लगी, राहगीर मो. फैजान की टांग में और बालक रोहताश की जांघ में गोली लगी। चौराहे पर मौजूद दुकानों और भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और सीओ-III क्वार्सी मौके पर पहुंचे। पकड़े गए दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि बाकी चार की तलाश जारी है। स्थानीय सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर घायल परिवारों से मिलने पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here