लंदन में दिनदहाड़े सड़क पर हुई मारपीट और चाकूबाजी, वीडियो वायरल

लंदन के रीजेंट्स पार्क मस्जिद के पास शनिवार दोपहर एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें कुछ लोगों ने सड़क पर आपस में मारपीट और चाकूबाजी की। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग मुक्के मार रहे थे, जबकि कुछ के हाथ में चाकू जैसा हथियार था। इसी बीच एक कार ट्रैफिक के बीच से निकलकर सीधे लड़ाई में जा घुसी, जिससे आसपास खड़े लोग डर के मारे चिल्लाने लगे।

घटना के कारण सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया और बसों की दो लेनें बंद हो गईं। वीडियो में एक शख्स लड़ाई रोकने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है, वहीं एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ था और हाथ में चाकू लहरा रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, और कई लोगों ने बीच में आने वाले शख्स की बहादुरी की तारीफ की।

ब्रिक्सटन में भी हाल ही में चाकूबाजी
कुछ दिन पहले ही दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन में भी दिनदहाड़े चाकूबाजी का वीडियो सामने आया था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

लंदन में बढ़ती हिंसा की चिंता
लंदन में हाल के दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है। 2023-24 में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 2,52,545 हिंसक अपराध दर्ज किए, यानी प्रतिदिन औसतन 690 हिंसक घटनाएं। कुल मिलाकर पूरे वर्ष में लंदन में 9,38,020 अपराध हुए, यानी प्रतिदिन 2,500 से अधिक अपराध। शहर में अपराध दर प्रति हजार व्यक्ति 105.8 है। पुलिस पर अब यह दबाव है कि वह सार्वजनिक हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here