सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे B.Tech, MBA और MCA पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंडियन बैंक ने विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) के 171 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
रिक्त पद और विभाग
भर्ती में विभिन्न पद शामिल हैं, जिनमें मुख्य प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी के 10 पद, वरिष्ठ प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी के 25 पद, प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी के 20 पद और वरिष्ठ प्रबंधक सूचना सुरक्षा के 15 पद शामिल हैं।
योग्यता और आयु सीमा
मुख्य प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी के पदों के लिए अभ्यर्थी के पास CS/IT/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम/इंस्ट्रूमेंटेशन में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री होना आवश्यक है। आयु सीमा 28 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा के विवरण के लिए अभ्यर्थी बैंक की जारी वैंकेसी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 1000 रुपये निर्धारित किया गया है।
आवेदन प्रक्रिया
- इंडियन बैंक की वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- SO अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और अन्य प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति और मात्रात्मक योग्यता से संबंधित कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे।