यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ‘स्वच्छ सुजल गांव’ प्रदर्शनी को मिला बेस्ट डिस्प्ले अवार्ड

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन की ‘स्वच्छ सुजल गांव’ प्रदर्शनी को बेस्ट डिस्प्ले अवार्ड से नवाजा गया। यह प्रदर्शनी जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों को दिखाने के उद्देश्य से तैयार की गई थी। हॉल नंबर 7 में 496 वर्ग मीटर में सजा यह स्टॉल देश और विदेश से आए आगंतुकों को जल जीवन मिशन के प्रयासों और बुंदेलखंड के गांवों में हुए बदलावों से रूबरू कराता है।

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने मिशन की ओर से यूनिट हेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच सोनलिका सिंह से यह पुरस्कार ग्रहण किया। वहीं, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश के स्टॉल को ‘बेस्ट स्टॉल’ का सम्मान मिला।

परियोजना निदेशक प्रभास कुमार ने बताया कि महाकुंभ से लेकर छोटी नदियों के पुनरोद्धार तक की गतिविधियों के जरिए यह प्रयास किया गया कि लोग गंगा संरक्षण में हो रही प्रगति को न केवल देखें, बल्कि अनुभव भी करें।

सोनलिका सिंह ने बताया कि स्टॉल को केवल दृश्यात्मक न रखते हुए आगंतुकों के लिए भावनात्मक और शैक्षिक अनुभव सुनिश्चित किया गया। इसमें वीआर, एनामॉर्फिक डिस्प्ले और रियल टाइम विजुअल्स शामिल किए गए।

इस ट्रेड शो में कुल 2,400 प्रदर्शनियां लगीं, जिनमें से विभिन्न श्रेणियों में 70 को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here