आधार कार्ड से जुड़े कार्य अब पहले से महंगे हो जाएंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने शुल्क संरचना में बदलाव करते हुए 1 अक्तूबर से नई दरें लागू करने की घोषणा की है।
UIDAI के अनुसार, बाल आधार में 7 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट कराने पर अब 100 रुपये की बजाय 125 रुपये खर्च होंगे। हालांकि 5 से 7 और 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों से इस प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नाम, पता, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर जैसी जानकारियों को अपडेट कराने का शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह केवाईसी (KYC) की फीस भी 50 रुपये से बढ़कर 75 रुपये हो गई है। वहीं, बायोमैट्रिक डेमोग्राफिक अपडेट का शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है।
इन नई दरों के लागू होने के साथ ही आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं पर ग्राहकों को अधिक खर्च उठाना पड़ेगा।