कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में सोमवार सुबह एक घर के ऊपर बने कमरे में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में घर के मालिक नूर मोहम्मद (57) और उनकी पुत्री तायबा (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नूर मोहम्मद का पुत्र अलीशेर और लक्ष्मणपुर निवासी दूधिया गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएचसी गोपालगंज से हैलेट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि मृतक नूर मोहम्मद गांव के बाहर पटाखा बनाने की फैक्टरी चलाते थे। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है।