मध्य प्रदेश: दुर्गा पंडाल में गरबा डांस के दौरान नवविवाहिता की हार्ट अटैक से मौत

खरगोन (भीकनगांव): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के पलासी गांव में एक दुखद घटना सामने आई, जहां दुर्गा पंडाल में गरबा डांस कर रही 19 वर्षीय नवविवाहिता की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सोनम नामक महिला अपने पति कृष्णपाल के साथ रविवार देर रात सिंगाजी मंदिर के पास स्थापित दुर्गा पंडाल में पूजा-अर्चना में शामिल हुई थी। भक्तिमय माहौल में गरबा डांस शुरू हुआ, जिसमें महिला भी अपने पल्लू को संभालते हुए “मेरे ढोलना” गीत पर नाच रही थी। इस दौरान पति भी उसका साथ देने के लिए झूमने लगा।

बताया गया है कि जब गीत के बोल “मेरे ढोलना, मेरे साजना, मैं तेरी हो गई, इश्क विच खो गई” पहुंचे, महिला ने पति की ओर इशारा करते हुए डांस किया और इसी दौरान अचानक नीचे गिर पड़ी। चंद सेकंड के भीतर ही वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। जब पति उसे उठाने दौड़े, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया।

सोनम की शादी लगभग एक साल पहले 1 मई को हुई थी। नवविवाहित जोड़ा ही पंडाल में शामिल हुआ था। घटना के बाद परिजन ने गांव के डॉक्टर से महिला का चेकअप कराया, जिसने उसे मृत घोषित किया। ग्रामीणों ने इसे प्राकृतिक मौत मानते हुए सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here