उत्तराखंड में लाडली मामले को लेकर उठे व्यापक जनआक्रोश के बीच राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि यह याचिका शनिवार को ही दायर कर दी गई थी।
इस याचिका का प्रारूपण एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र आर्या ने किया और इसे उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सरकार ने इस मामले की पैरवी के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि सर्वोच्च स्तर पर नन्हीं लाडली को न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
इस कदम को राज्य में न्यायपालिका के प्रति बढ़ती जनता की उम्मीदों और संवेदनशीलता के मद्देनजर उठाया गया है।