सिरमौर जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट से जारी एक चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कई स्पष्ट स्पेलिंग गलतियां हैं। यह चेक 7616 रुपये के लिए अतर सिंह के नाम जारी किया गया था।
जानकारी के अनुसार, चेक में अंक सही लिखे गए हैं, लेकिन अंग्रेजी शब्दों में कई त्रुटियां हैं। ‘Seven’ की स्पेलिंग गलत लिखी गई, ‘Thousand’ की जगह ‘Thursday’ लिखा गया, ‘Hundred’ की स्पेलिंग भी गलत थी और ‘Sixteen’ की जगह ‘Sixty’ लिखा गया।
चेक पर प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी के हस्ताक्षर भी हैं, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने चेक को ध्यान से क्यों नहीं देखा। प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्य की व्यस्तता के कारण उन्होंने केवल अंक राशि देखकर ही हस्ताक्षर कर दिए थे। उन्होंने कहा कि गलती के पता चलने के बाद चेक को रद्द कर दिया गया और नया चेक काटा गया।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण स्कूल और विभाग की फजीहत बढ़ गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने बताया कि चेक का कोई भुगतान नहीं किया गया, लेकिन वायरल चेक ने लोगों के बीच चर्चा और आश्चर्य का विषय बना दिया है।
प्रधानाचार्य ने स्वीकार किया कि उन्हें चेक पूरा पढ़ना चाहिए था और गलती का जिम्मा मानते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं होगी।