उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता (पीजीटी) पदों के लिए 15 और 16 अक्तूबर 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा अब अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आधिकारिक प्रेस नोट जारी किया है। आयोग के उप सचिव ने परीक्षा स्थगित करने का नोटिस जारी किया है, लेकिन नई तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
परीक्षा पहले भी कई बार स्थगित हो चुकी है
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत यह परीक्षा कई बार स्थगित हो चुकी है। इससे पहले कई बार टालने के बाद पीजीटी परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर तथा टीजीटी परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 के लिए निर्धारित की गई थी।
आयोग ने परीक्षा स्थगित होने के कारणों और भविष्य में नई तिथियों की जानकारी जल्द ही वेबसाइट और नोटिस बोर्ड के माध्यम से साझा करने का भरोसा दिया है।