रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित लेबर कॉलोनी में रविवार की देर रात एक महिला की शराब के नशे में अपने पति द्वारा हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मंजू देवी (40) के रूप में हुई है। आरोपी पति घनश्याम ने हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार और टीम मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश शुरू की। देर शाम आरोपी को भेल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
महिला के पिता कलवा ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार घनश्याम और उसके भाई रोहिताश तथा भतीजे सौपिन पिछले 20 साल से मंजू को जमीनी विवाद के चलते प्रताड़ित कर रहे थे। रविवार की रात घर पर कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर घनश्याम ने भारी वस्तु से पत्नी के सिर पर कई वार किए।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी पहले भेल में संविदा कर्मी रहा था और वर्तमान में सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में काम कर रहा था। आरोपी शराब का सेवन करता है और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था।
पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे जमीन का विवाद भी सामने आया है। कुछ जमीन मंजू के नाम पर दर्ज है, जिसको लेकर घनश्याम पिछले दिनों उसे दबाव में लेने की कोशिश कर रहा था।
घनश्याम और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।