आरएसएस वरिष्ठ प्रचारक राधेश्याम पंचतत्व में विलीन, नेताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

हाथरस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक राधेश्याम का 29 सितंबर को निधन हो गया। 85 वर्ष की आयु में उनका देहावसान हुआ। उनके पार्थिव शरीर को भूरापीर स्थित पैतृक आवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर शॉल ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

उनकी अंतिम यात्रा हाथरस के भूरापीर आवास से चक्की बाजार, मोती बाजार, नजिहहाई बाजार और घंटाघर होते हुए पत्थरवाली तक निकाली गई। मुखाग्नि उनके भाई के पोते वाशू ने दी।

इस अवसर पर आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल, संयुक्त प्रचार प्रमुख कृपाशंकर और अन्य वरिष्ठ संघ नेता उपस्थित रहे। भाजपा से प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद अनूप प्रधान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य समेत कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। अंतिम संस्कार में संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here