सुरसा तिराहे पर भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों सहित पांच की मौत

बिलग्राम मार्ग पर सुरसा तिराहे के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह लोग मुंडन समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। घटना तब हुई जब सड़क किनारे बाइक पर खड़े लोग—संतराम (35), उनकी पत्नी संगीता (32), मोहिनी (28) अपनी बेटी गौरी (2) और आठ महीने का बच्चा बासू—पर बिलग्राम की तरफ से आ रही एक मैजिक टकरा गई और वाहन खाई में जाकर रुका।

जानकारी के अनुसार, संदीप मजदूरी करते हैं और उनके पुत्र कार्तिक (5) का मुंडन समारोह शहर के बाबा मंदिर में हुआ था। मुंडन में शामिल होने के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला और बाइक से पहुंचे थे। वापस लौटते समय फर्दापुर में प्रसाद अर्पित करने के लिए सभी लोग रुके। इसके बाद बिलग्राम रोड पर सुरसा तिराहे के पास यह हादसा हुआ।

घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पांचों को मृत घोषित कर दिया गया। डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

एसडीएम सदर एसके मिश्रा और सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मैजिक चालक अभी फरार है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किस कारण से हुआ। दुर्घटना के मामले में गैरइरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वाहन के पंजीकरण नंबर से पता चला कि यह मैजिक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हूंसेपुर का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here