मुजफ्फरनगर: सास ने बहू को सबक सिखाने लूट की साजिश रची, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसमें एक सास ने अपनी ही पुत्रवधू से नाराज होकर लूट की साजिश रची। सास को पुत्रवधू का जिम जाना और ज्यादा जेवर पहनना पसंद नहीं था। इसी नाराजगी में उसने अपने परिचितों के जरिए पुत्रवधू से जेवरात लूटने की योजना बनाई।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पीड़िता पूजा पत्नी गोपाल, निवासी विद्युत पावर हाउस क्वार्टर, मोहम्मदरपुर जट, मंगलौर (हरिद्वार) ने पुरकाजी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि रविवार सुबह लगभग 9.30 बजे वह ई-रिक्शा में बैठकर गांव नूरनगर स्थित हकीम के पास जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने ई-रिक्शा रुकवाकर उसे धमकाया और सोने के तीन जोड़ी बालियां और लोकेट छीन लिए।

पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपितों—वंश निवासी मंडावली, अंकुर कुमार उर्फ काशी निवासी मोहम्मदपुर जट और वीर सिंह निवासी बुढ़पुर जट—को गंगनहर पटरी, पुरकाजी-मंगलौर बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। उनका साथी रजत उर्फ रघु, निवासी ऊंचा गांव, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर, अभी फरार है। आरोपितों के कब्जे से लूट का सामान और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि लूट की योजना पूजा की सास रेखा ने बनाई थी। रेखा ने उन्हें बताया कि पुत्रवधू जिम जाती है और ज्यादा जेवर पहनती है, जिसे वह पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा कि पूजा जब घर से बाहर जाएगी, तो ई-रिक्शा रोककर उसे लूटने का मौका मिलेगा। आरोपितों ने इस योजना को मंजूरी दी और घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि साजिश रचने वाली सास रेखा के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली महिला उपनिरीक्षक निशा और हेड कांस्टेबल स्वाति को नगद पुरस्कार दिया गया, जबकि पुरकाजी पुलिस को इनाम राशि भी घोषित की गई।

इस मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here