महिला पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान में दो वांछित आरोपितों को किया गिरफ्तार

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। महिला पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग मामलों में वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक निधि शर्मा ने बताया कि सुहैल पुत्र शरीफ निवासी सफीपुर पट्टी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप था कि उसने घर में घुसकर छत पर चढ़कर युवती के साथ छेड़छाड़ की और गाली-गलौज व धमकी दी।

दूसरे मामले में शोएब पुत्र उस्मान सफीपुर पट्टी को गिरफ्तार किया गया। उस पर 17 वर्षीय किशोरी को फोन और मैसेज करके परेशान करने, शादी का दबाव बनाने, जान से मारने की धमकी देने और कॉलेज जाते समय पीछा करने का आरोप था। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here