नशे में रामलीला मैदान पहुंचा ‘रावण’, सो रहे दुकानदारों पर चढ़ाई कार

गाजियाबाद। कविनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में 26 सितंबर की सुबह एक युवक ने तेज रफ्तार कार से अफरा-तफरी मचा दी। मेरठ से दोस्तों के साथ रामलीला देखने आए ईशान सिंह की आई-20 कार मैदान में घुस गई और दुकान बंद कर सो रहे तीन दुकानदारों को कुचल दिया। घटना में मदन गोपाल उर्फ पिंटू, विवेक और हीरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। रामलीला मैदान उस समय खाली था। कार तेज रफ्तार से घुसते ही इधर-उधर दौड़ती रही। समिति के सदस्यों और आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन चालक ने किसी की नहीं सुनी।

हड़बड़ी में आरोपी कार लेकर रामलीला मैदान के गेट नंबर दो और ई-ब्लॉक के गेट से टकराकर फरार होने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कार भी कब्जे में ले ली। आरोपी मूल रूप से जाकिर नगर, ओखला न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला है और मेरठ की गोविंदपुरी में रहता है।

रामलीला समिति के उपाध्यक्ष अजय जैन ने मैदान में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि ईशान सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here