मुंबई से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 762 को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिलने की सूचना मिली। विमान में करीब 200 यात्री सवार थे। शुरुआती जांच में धमकी अस्पष्ट पाई गई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, एयरबस A321 नियो विमान ने दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह 7.53 बजे सुरक्षित लैंडिंग की।
इंडिगो का बयान
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “30 सितंबर 2025 को मुंबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान 6E 762 में सुरक्षा संबंधी खतरे का संदेह हुआ। हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और सुरक्षा जांच पूरी करने में उनका पूर्ण सहयोग किया। उड़ान परिचालन के लिए तभी मंजूरी दी गई जब सभी सुरक्षा उपाय पूरे किए गए।”
सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतरने की अनुमति दी गई। इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।