क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि घटना के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर हाजिर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
19 लोग घायल, आत्मघाती हमले की आशंका
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया संयोजक ने जानकारी दी कि अब तक 19 लोग घायल पाए गए हैं और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही के बीच अचानक धमाका हुआ, जिसकी चपेट में राहगीर और वाहन आ गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट आत्मघाती हमला हो सकता है। गौरतलब है कि इसी महीने की 4 तारीख को क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे।