सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर किए गए कथित आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में सोमवार देर रात सैकड़ों लोग बाजार चौकी के पास जमा होकर नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और भीड़ ने सड़क घेर ली।
नाबालिग ने घर में घुसकर हमला करने की कोशिश
हंगामे के बीच भीड़ से एक नाबालिग अचानक एक घर में घुस गया और धार्मिक नारा लगाते हुए वहां मौजूद व्यक्ति पर धारदार वस्तु से हमला करने की कोशिश की। पुलिसकर्मी उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह मौके से भाग निकला। इस दौरान एक पुलिस जवान की हथेली पर चोट आई। बाद में उसके एक साथी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
पुलिस के मुताबिक भीड़ में बड़ी संख्या में बाहरी युवक भी शामिल थे, जिससे हालात बिगड़ते चले गए। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
रातभर रही पुलिस की सख्ती
इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पास के थानों से भी फोर्स बुलाकर लगातार गश्त कराई गई। देर रात तक पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाकर लोगों को सचेत करती रहीं कि सड़क पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं।