आगरा में सपा नेता रामजीलाल सुमन नजरबंद, गिजौली दौरे पर रोक

आगरा पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन को मंगलवार को एक बार फिर घर में नजरबंद कर दिया। सुबह जैसे ही उनके गिजौली गांव जाने की योजना की सूचना पुलिस को मिली, उनके संजय प्लेस स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई।

जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर जुटने लगे, लेकिन पुलिस ने किसी को वहां रुकने नहीं दिया। हालात को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रही।

बताया गया कि सुमन के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गिजौली जाने वाला था। यह वही गांव है, जहां हाल ही में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। हालांकि अब समझौता हो चुका है, लेकिन प्रशासन ने किसी भी तरह की नई तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुमन गिजौली पहुंचे थे और वहां पुलिस अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने एक पक्ष को लेकर टिप्पणी कर दी थी, जिस पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस ने उनकी गतिविधियों पर सख्ती बरती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here