पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर जीवन-मरण की जंग लड़ रहे हैं। बीएमडब्ल्यू बाइक हादसे के बाद उनकी गंभीर हालत की खबर मिलते ही लुधियाना के पैतृक गांव पौना और आसपास के इलाकों में दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया। गांव के लोगों ने गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ और अरदास कर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
शुरुआती जीवन और कैरियर
राजवीर की मां परमजीत कौर गांव की पूर्व सरपंच रह चुकी हैं। उनका संगीत के प्रति झुकाव बचपन में दूरदर्शन की शूटिंग के दौरान उनकी गायकी की तारीफ के बाद शुरू हुआ। जगरांव से पढ़ाई पूरी कर उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से थिएटर और टेलीविजन में एमए किया।
पुलिस से गायकी की ओर कदम
राजवीर के पिता कर्म सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई थे। राजवीर ने 2011 में पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में ड्यूटी की, लेकिन 2019 में उन्होंने पूरी तरह से सिंगिंग करियर को अपनाने के लिए नौकरी छोड़ दी।
संगीत और अभिनय की उपलब्धियां
राजवीर ने 2014 में मुंडा लाइक मी एल्बम से कैरियर की शुरुआत की और 2016 में कली जवंदे दी से पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने मुकाबला, कंगणी, पटियाला शाही पग, केसरी झंडे, लैंडलॉर्ड, सरनेम जैसे कई हिट गाने दिए।
उन्होंने 2018 में फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह से अभिनय की शुरुआत की और इसके बाद काका जी, जिंद जान, मिंदो तहसीलदारनी, सिकंदर 2 जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
हादसे की जानकारी
राजवीर बाइकिंग के शौकीन हैं और हाल ही में उन्होंने 27 लाख की बीएमडब्ल्यू बाइक खरीदी थी। शिमला जाते समय हुआ हादसा उनके लिए भारी साबित हुआ, जिसमें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं।
परिवार और गांववालों का समर्थन
राजवीर अपनी पत्नी अशविंदर कौर, बेटी हेमंत कौर और बेटे दिलावर सिंह के साथ रहते हैं। उनके दादा और पिता का निधन हो चुका है। परिवार और गांव के लोग लगातार उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, गांव के सरपंच ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो को फर्जी बताया है।