संभल। ऑफलाइन स्थानांतरण सूची की मांग को लेकर 25 सितंबर से माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर धरना दे रहे शिक्षकों पर प्रशासन का रुख सख्त हो गया है। सोमवार दोपहर लगभग दो बजे जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और शिक्षकों को तीन बजे तक धरना स्थल खाली करने का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बिना अनुमति किसी के निजी आवास पर धरना देना गैरकानूनी है। इसलिए शिक्षकों को एक घंटे का समय दिया गया कि वे स्थान खाली करें। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षक अपने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ भेजकर अपनी मांगें सरकार के सामने रखें।
इस दौरान शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। शिक्षकों का कहना है कि वे गिरफ्तारी देने को तैयार हैं, लेकिन जब तक स्थानांतरण सूची नहीं मिलती, वे धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे।