दिल्ली से बनारस जा रही ट्रेन संख्या 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को हाथरस जंक्शन स्टेशन के बाहर अचानक रुक गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सिग्नल न मिलने की वजह से ट्रेन लगभग पांच मिनट तक रुकी रही। स्टैंड को मैन्युअल सिग्नल के आधार पर हाथरस जंक्शन तक लाया गया, जहां एक मिनट की ठहराव के बाद ट्रेन कानपुर के लिए रवाना कर दी गई।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 30 सितंबर की सुबह हुई बारिश और चमकती बिजली के कारण सिग्नल के कुछ फ्यूज उड़ गए, जिससे तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई। इस वजह से लगभग चार ट्रेनों को मैन्युअल सिग्नल के जरिए चलाया गया।
हाथरस जंक्शन स्टेशन के आरपीए प्रभारी डी.पी. सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को केवल एक मिनट के लिए रोका गया और ट्रेनों का संचालन अब पूरी तरह सामान्य रूप से जारी है।