बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फाइनल वोटर लिस्ट जारी, 14 लाख नए मतदाता जुड़े

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची महीनों तक चलने वाली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद तैयार की गई है। आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जहां से सभी मतदाता अपने विवरण की जांच कर सकते हैं। इस सूची में करीब 14 लाख नए मतदाता शामिल किए गए हैं।

चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर किसी मतदाता का नाम लिस्ट में नहीं है, तो वह नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक Form 6 भरकर सूची में अपना नाम जोड़वा सकता है। फाइनल वोटर लिस्ट की फिजिकल कॉपी सभी जिलाधिकारियों और राज्य की 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार में 22 साल बाद कराए गए इस विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट 1 अगस्त को जारी की गई थी। इसके बाद 1 सितंबर तक लोगों और राजनीतिक दलों से दावे और आपत्तियां मांगी गईं। ड्रॉफ्ट लिस्ट में कुल 7.24 करोड़ मतदाता शामिल थे।

हालांकि, विपक्षी दलों ने इस एसआईआर प्रक्रिया की शुरुआत से ही विरोध जताया था। उनका कहना था कि इससे कई वास्तविक मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके जवाब में स्पष्ट किया कि किसी भी योग्य नागरिक को सूची से बाहर नहीं रखा जाएगा और किसी भी अपात्र व्यक्ति को सूची में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में आयोजित किया गया था।

फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इससे पहले आयोग 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा कर चुनाव तैयारियों का जायजा लेगा। शुरुआती कयास हैं कि पहले चरण की वोटिंग छठ पर्व के बाद अक्टूबर के अंत में हो सकती है। इसके लिए आयोग बिहार और कुछ अन्य राज्यों में कुल 470 चुनाव पर्यवेक्षकों को तैनात करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here