कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में बिगड़ते हालात को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। अनुपम खेर ने अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है और भाजपा के नेतृत्व वाले शासन के एक मजबूत समर्थक रहे हैं लेकिन कोरोना स्थिति पर उन्होंने मोदी सरकार को नसीहत दी है। अनुपम खेर ने कहा है कि केंद की सरकार कोविड संकट में संभालने में कहीं न कहीं फिसल गई है और इसे जिम्मेदार ठहराना महत्वपूर्ण है। अनुपम खेर ने कहा, ” कोरोना की इस स्थिति को संभालने में उनसे कहीं चूक हो रही है। यह उनके लिए यह समझने का समय है कि इस वक्त इमेज बिल्डिंग (छवि निर्माण) से ज्यादा जरूरी है कि लोगों की जिंदगी बचाना।”
सरकार के लिए बहुत जरूरी है कि वो चुनौतियों का सामना करें: अनुपम खेर
एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। यह पूछे जाने पर कि सरकार की कोशिश अभी लोगों रिलीफ देने की जगह अपनी खुद की छवि बनाने में ज्यादा है, तो अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, केंद्र की सरकार के लिए ये बहुत जरूरी है कि इस वक्त वह इस चुनौतियों का सामना करें। उन लोगों के लिए कुछ करें, जिन्होंने उनको सत्ता दी है।
नदियों में बहती लाशों को देख कौन दुखी नहीं होगा: अनुपम खेर
नदियों में तैरते शवों पर अनुपम खेर ने कहा, “मुझे लगता है कि आलोचना बहुत सारे मामलों में उचित है। कोई ऐसे अमानवीय व्यक्ति ही होगा जो नदियों में बहती लाशों को देख दुखी और प्रभावित नहीं होगा। मुझे लगता है कि सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस अवसर में उठे और वह काम करे जिसके लिए उन्हें इस देश के लोगों ने चुना है। लेकिन एक अन्य राजनीतिक दल द्वारा अपने लाभ के लिए इसका इस्तेमाल करना भी सही नहीं है। मेरे हिसाब से, आम जनता के तौर पर हमें गुस्सा आना चाहिए। जो भी हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। लेकिन इसी बीच दूसरी विपक्षी पार्टी द्वारा इसका फायदा उठाना, मेरे विचार में सही नहीं है।”