रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमोस ने गुरुवार को घोषणा की है कि जापानी अरबपति युसाकू मेजावा अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. वह दिसंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाएंगे. उनके साथ उनके असिस्टेंट योजो हीरानो भी इस यात्रा में शामिल होंगे. एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘मेजावा और हीरानो रूसी सोयुज एमएस-20 अंतरिक्षयान से ये यात्रा करेंगे, जिसे 8 दिसंबर, 2021 को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से लॉन्च किया जाएगा.’
45 साल के मेजावा का ऑनलाइन रीटेल का बिजनेस है और वह 2023 में एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्स के मिशन के तहत चांद की यात्रा करने की भी योजना बना रहे हैं. रोसकोसमोस ने कहा है कि यात्रा शुरू होने से पहले जून में ही मेजावा और फिल्म प्रड्यूसर हीरानो को ट्रेनिंग दी जाएगी. ये ट्रेनिंग राजधानी मॉस्को के पास स्थित शहर स्टार स्टिट के यूरी गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में जून में आयोजित होगी. हीरानो इस मिशन की रिकॉर्डिंग करेंगे. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मेजावा के पास 3.6 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है.
मेजावा ने क्या कहा?
यात्रा करने वाले क्रू का नेतृत्व कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर मिसुरकिन करेंगे. रोसकोसमोस के अनुसार, मेजावा ने कहा है, ‘मैं ये जानने के लिए काफी उत्सुक हूं कि स्पेस में जिंदगी कैसी होती है? तो मैं खुद से ही ये जानने की कोशिश कर रहा हूं और फिर अपने यूट्यूब चैनल पर इसे दुनिया के साथ शेयर करूंगा.’ ऐसा पहली बार होगा जब सोयुज स्पेस रॉकेट (Soyuz space rocket) की तीन में दो सीटों पर पर्यटक सवार होंगे. इससे पहले रोसकोसमोस साल 2009 में पर्यटक को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गया था. तब ये पर्यटक सिर्की डु सेलील नामक कंपनी के सह-संस्थापक और कनाडाई नागरिक लैलिब्रेट थे.
243 लोग कर चुके हैं ISS का दौरा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, अब तक 19 देशों के 243 लोग आईएसएस का दौरा कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की बात करें तो यह एक बड़ा अंतरिक्षयान है. जो पृथ्वी की निचली कक्षा में रहता है. यह अंतरिक्ष में मौजूद एक बड़ी प्रयोगशाला की तरह है. जिसमें अंतरिक्षयात्री महीनों तक रह सकते हैं. यहां वह माइक्रेग्रैविटी में रहकर ही कई प्रयोग भी करते हैं. सोवियत संघ का भी एक अंतरिक्ष स्टेशन था, लेकिन वह 2001 तक ही संचालित हो सका. जबकि आईएसएस (ISS Operational) अब भी अंतरिक्ष में सक्रिय है.