दिल्ली में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। इस बीच दिल्ली में अब एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में अब लॉकडाइन 24 मई तक लागू रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आई हैं, हालांकि कोरोना पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया इसलिए दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली में अब पाबंदियां 24 मई तक लागू रहेंगी।