डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 लॉन्च:बाइक में मारुति स्विफ्ट जितना पावरफुल इंजन मिलेगा, लेकिन कीमत इतनी कि 4 स्विफ्ट आ जाएं

डुकाटी ने भारतीय बाजार में स्ट्रीटफाइटर V4 हाइपर-नेकेड मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने बाइक को दो वेरिएंट्स में उतारा है। इसके इंजन की कैपासिटी 1,103 CC है। जो स्विफ्ट और डिजायर कार के इंजन के बराबर है। जहां मारुति स्विफ्ट, हुंडई जैसी कारों की कीमत 6 से 8 लाख के बीच है। वहीं डुकाटी की कीमत 20 लाख रुपये है। इस कीमत में तो तीन से चार कार खरीदी जा सकती हैं।

स्ट्रीटफाइटर V4 और स्ट्रीटफाइटर V4 S इसमें राइडर को राइडिंग के लिए तीन राइड स्टाइल है। जिसे राइडर परफॉर्मेंस,ट्रैक/रूट और मौसम के अनुसार बदल सकता है। जिसमें रेस राइडिंग,स्पोर्ट राइडिंग और स्ट्रीट राइडिंग मोड शामिल हैं।

इंजन

इस हाइपर-नेकेड डुकाटी के दोनों वैरिएंट में एक जैसे डेसमोसे डीसी स्ट्राडेल V4 इंजन हैं। यह इंजन पैनिगेल V4 से लिया गया है। यह 1,103 CC की है। ज्यादा CC होने से गाड़ी स्मूथ चलती है। सिम्पल रास्ते में कम CC वाली गाड़ी ज्यादा माइलेज देती हैं। सिलेंडर के अंदर जो टोटल स्पेस, वॉल्यूम होता है उसे CC कहते हैं।गाड़ी के अंदर 4-सिलेंडर हैं। सिलेंडर इंजन महंगा होता है, जिससे गाड़ी की कीमत भी बढ़ती है। लिक्विड-कूल्ड इंजन है जिससे गाड़ी को लगातार 17 घंटे तक चलाते रहेंगे तब भी यह हीट नहीं होगी। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें एक स्लिपर और एक असिस्ट क्लच और एक क्विक-शिफ्टर भी दिया गया है।

एक्सटीरियर फीचर्स और ब्रेकिंग

डुकाटी के नेकेड शॉटगन बाइक के एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट जो फ्रंट लुक को शानदार बनाती है। स्पीड, फ्यूल को बताने के लिए फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

इसमें एयरोडायनामिक विंगलेट डिजाइन से बाइक पर तेज हवा से प्रभाव नहीं पड़ता और स्पीड बनी रहती है। एर्गोनॉमिक्स है जिसमें गाड़ी की सीट को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि राइडिंग करते समय बॉडी सीट में कंफार्टेबल के साथ फिट रहे। बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों ट्रिम्स में एक जैसे फ्रंट में ट्विन 330 mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल 245 mm रोटर ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ब्रेक कंट्रोलिंग आसान होती है। 120 KM/H की हाई स्पीड में भी गाड़ी को कुछ सेकेंड में रोक सकते हैं।

रंग और कीमत

डुकाटी ने 2021 स्ट्रीटफाइटर बाइक को दो रंगों के साथ पेश किया है। इसमें डार्क स्टेल्थ और डुकाटी रेड रंग शामिल हैं। डार्क स्टील्थ की कीमत 23.19 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसके बेस मॉडल की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है। वहीं हाई-स्पेक स्ट्रीटफाइटर V4 S वैरिएंट की कीमत 22.99 लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here