पेट्रोल व डीजल की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। 3 मई के बाद पेट्रोल पर ढाई रुपए व डीजल पर तीन रुपए से अधिक बढ़ चुके हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल पर 28 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है। जयपुर में पेट्रोल पर शतक होने में केवल 70 पैसे की कमी है। डीजल भी 92.18 पैसे हो गया है। जयपुर में पेट्रोल के दाम 99.30 पैसे हो गए है। अलवर में सामान्य 100.05 रुपए, प्रीमियम 103.57 रुपए हो गया है। श्रीगंगानगर, बीकानेर सहित कई जिलों में पहले ही पेट्रोल के दाम सौ रुपए पार कर चुके हैं। एक्सपर्ट के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए तक की बढ़ोतरी की संभावना है।
ऐसे बढ़ते जा रहे रेट
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से लगातार रेट बढ़ रहे हैं। 4 मई को 21 पैसे, 5 मई को 31 पैसे, 6 मई को 31 पैसे, 7 मई को 33 पैसे, 8 व 9 मई को कोई बदलाव नहीं, 10 मई को 36 पैसे,11 मई को 32 पैसे, 12 मई को 27 पैसे,14 मई को 37 पैसे, 16 मई को 29 पैसे व 18 मई को 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई। ऐसे ही पेट्रोल पर भी 4 मई को 17 पैसे, 5 मई को 24 पैसे, 6 मई को 29 पैसे, 7 मई को 27 पैसे, 10 मई को 27 पैसे व 11 मई को 28 पैसे, 12 मई को 27 पैसे, 14 मई को 30 पैसे, 16 मई को 22 पैसे, 18 मई को 28 पैसे बढ़े है।
ऐसे बढ़ जाते हैं पेट्रोल-डीजल का रेट्स
पेट्रोल व डीजल के दाम देश में सभी राज्यों में अलग-अलग है। वहीं राजस्थान की बात करें तो सभी जिलों में तेल के दामों में अंतर है। सबसे अधिक श्रीगंगानगर में तेल के दाम है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद लगभग दोगुने दाम हो जाते हैं। केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपए लीटर हो जाएगा। केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती, क्योंकि राजस्व का बड़ा हिस्सा तेल से आता है।