देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी खतरनाक लहर ने कोहराम मचाया हुआ है। इस दूसरी लहर की चपेट में आकर कई नेताओं ने अपनी जान गंवा दी है। इस बीच खबर है कि राजस्थान में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना के कारण बुधवार सुबह निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गौतम लाल मीणा महाराणा को भोपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी हालत संक्रमण के कारण खराब थी। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि गौतम लाल मीणा राजस्थान के उदयपुर धरियावद से भाजपा विधायक थे।