चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम ने हाल ही में अपने नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 778G 5G को लॉन्च किया है। इस नए 5जी प्रोसेसर की लॉन्चिंग के साथ ही रियलमी ने इस प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन का भी एलान कर दिया है। रियलमी ने कहा है कि Realme Quicksilver दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे 778G 5जी के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme Quicksilver एक प्रीमियम मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसका मुकाबला शाओमी, मोटोरोला, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों से होगा।
कंपनी फिलहाल अपने आगामी फोन को Realme Quicksilver कह रही है लेकिन आपको बता दें कि यह नाम बदल भी सकता है, क्योंकि यह फिलहाल कोडनेम है। इसके अलावा रियलमी ने फोन की लॉन्चिंग तारीख के बारे में भी कुछ नहीं कहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक Snapdragon 778G 5G फोन का पहला बैच मार्केट में आएगा।
Realme ने अपने अपकमिंग फोन Realme Quicksilver के फीचर्स के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। स्नैपड्रैगन 778G 5G एक 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया 5जी प्रोसेसर है। इसमें क्वॉलकॉम का Kryo 670 CPU दिया गया है जिसे लेकर 40 फीसदी बेहतर प्रोसेसिंग और 40 फीसदी बेहतर GPU परफॉर्मेंस का दावा किया गया है।
Realme Quicksilver को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में GT मोड और नया कूलिंग सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा यह भी खबर है कि अपकमिंग फोन Realme GT सीरीज का हिस्सा होगा। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब रियलमी ने किसी प्रोसेसर की घोषणा के साथ ही उस प्रोसेसर के साथ अपने पहले फोन को लॉन्च करने का एलान किया हो। इससे पहले भी रियलमी कई दफा ऐसा कर चुकी है।