देश में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कई राज्यों में फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में फंगस के इलाज़ के लिए तीन बड़े अस्पतालों में अलग से ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाएंगे। ब्लैक फंगस को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज बुलाई गई बैठक में ये अहम फैसला लिया है। एक अधिकारी के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि दिल्ली के 3 अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाए जाएंगे। ये सेंटर्स लोक नायक जय प्रकाश (LNJP), गुरु तेग बहादुर (GTB) और राजीव गांधी अस्पताल में स्थापित होंगे। इसके साथ ही सरकार लोगों में फंगस को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी।
देश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस से चिंतित हो कर केंद्र सरकार ने इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकार ने इसके 3 लाख इंजेक्शन का आयात किया है, जिसकी आपूर्ति 31 मई तक होगी। साथ ही देश में इसका उत्पादन बढ़ाकर 3.80 लाख इंजेक्शन प्रतिमाह कर दिया गया है।