पंजाब में क्रैश हुआ वायुसेना का MIG-21 लड़ाकू विमान, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत

चंडीगढ़: पंजाब में मोगा के पास गुरुवार देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के वक्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई. भारतीय वायुसेना ने शोक व्यक्त किया है और विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. ये जानकारी भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर दी है.

अधिकारियों ने बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से नियमित उड़ान भरी थी, जब मोगा में एक गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कल देर रात हुए हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. आईएएफ ने ट्वीट किया, कल रात पश्चिमी सेक्टर में आईएएफ का बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आईएएफ घटना पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्टऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here