CM शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में 1 जून से धीरे-धीरे होगा अनलॉक

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि राज्य में 1 जून से Covid-19 प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे आ गया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.82% रह गया है। 

दरअसल सीएम चौहान ने COVID-19 के नियंत्रण के संबंध में नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कहा, “मुझे आज यह बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.82% रह गया है। अब हमें 31 मई तक मध्यप्रदेश को कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त करना है।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं। हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है।”

चौहान ने कहा, “COVID-19 को समय रहते हमें पहचानना और इसका इलाज शुरू कर देना है। जांच और इलाज में देरी होने पर ही ये घातक होता है, अत: हमें देर नहीं होने देनी है, ताकि अब कोई मृत्यु इससे न हो।”

सीएम ने आगे कहा, “किल कोरोना अभियान चल रहा है और अधिकांश जिलों में 80% से अधिक सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि COVID-19 का एक भी केस बचने न पाए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here