शामली: गोवंश को खिलाया हरा चारा

शामली। आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के द्वारा शामली नगर में सेवा कार्य के अनुरूप नगर सह मंत्री निखिल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में घुमंतू गौ वंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई । जिसमें नगर के झिंझाना रोड – कैराना रोड – दिल्ली रोड – सी बी गुप्ता कालोनी – कमला कालोनी – रेलवे रोड – माजरा रोड – भैंसवाल रोड – गुड़ मंडी – सरकारी गेंहू क्रय केंद्र एवम नगर में भिन्न भिन्न जगहों पर नगर कार्यकर्ताओ ने गौ वंशो को हरा चारा डाला।
जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे भारत मे विभिन्न सेवा कार्य चलाए जा रहे है और इस कोरोना महामारी में बजरंग दल का हर कार्यकर्ता समाज के प्रति कुछ ना कुछ फर्ज निभा रहे है उसी क्रम में आज शामली नगर में गौ वंशो के हरे चारे की व्यवस्था की गई क्योकि वर्तमान में नगर में विभिन मोहोल्लो में कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए है तो जो इनकी सेवा में मोहोल्लो में व्यवस्था रखते थे वो कर नही पा रहे है तो हमारा इनके प्रति भी फर्ज बनता है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर सह संयोजक अर्जुन गौतम, प्रदीप शर्मा , दीपक वर्मा , शुभम काम्बोज ,विशाल तोमर, सागर गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here