इंडियन आइडल विवाद पर बोलीं सिंगर अनुराधा पौडवाल ने दी अलग प्रतिक्रिया, बोलीं- मुझे हैरानी हो रही है

‘इंडियन आइडल 12’ को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड पर हुआ विवाद अभी भी चर्चा में हैं। उस एपिसोड में शामिल हुए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने यह कहकर चौंका दिया था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगी, पर तारीफ इसलिए करनी पड़ी क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था। इस पूरे विवाद पर अब मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल का रिऐक्शन आया है।

अनुराधा पौडवाल हाल ही सिंगर्स कुमार सानू और रूप कुमार राठौड़ के साथ ‘इंडियन आइडल 12’ के एक वीकेंड स्पेशल एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। ‘इंडियन आइडल 12’ पर पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की फेक लव स्टोरी दिखाने का भी आरोप लग चुका है।

अनुराधा पौडवाल बोलीं- हैरान हूं टैलंट पर सवाल उठा


जब अनुराधा पौडवाल से ‘इंडियन आइ़डल 12’ के इस विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो सारे कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक लगे। वह बोलीं, ‘इसमें विवाद जैसा तो कुछ था ही नहीं। अगर लोग उन कंटेस्टेंट्स के टैलेंट पर सवाल उठा रहे हैं तो मुझे हैरानी है। मुझे अमित जी वाले विवाद के बारे में कोई आइडिया नहीं है पर जब मैं वहां गई बच्चों ने बहुत अच्छा गाया। मैं उनकी परफॉर्मेंस को देख हैरान रह गई।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here