साहब की निकली अकड़! ‘थप्पड़मार’ कलेक्टर को सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया, युवक को थप्पड़ मारकर…

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. वीडियो सूबे के सूरजपुर जिले का बताया जा रहा है जिसमें प्रदेश लागू लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर एक युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. बाद में उन्होंने पुलिस से युवक की पिटाई भी करवा दी. घटना का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बाद कलेक्टर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली है.

इधर आईएएस एसोसिएशन कलेक्टर के व्यवहार की कड़ी निंदा की है. मामले को लेकर सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान अमन मित्तल (23) के रूप में हुई है जिसके खिलाफ लॉकडाउन के कथित उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मास्क लगाए एक युवक को पुलिस ने जब रोका तब वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर पटक दिया. वीडियो में दिख रहा है कि बाद में कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here