केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 21.80 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई जा चुकी हैं और उनके पास अभी 1.90 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 40,650 खुराक अगले तीन दिन में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को मिल जाएंगी।