गोलीबारी से दहला अमृतसर का गांव:

पंजाब के अमृतसर जिले का चाटीविंड रविवार देर रात ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से दहल गया। थाने के अधीन पड़ते गिरवाली गांव में कुछ लोगों ने एक परिवार पर गोलियां बरसाईं। लगभग 10 राउंड हुई फायरिंग में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है

चाटीविंड थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि वारदात CCTV में कैद हुई है। फुटेज में आरोपी नजर आ रहे हैं। पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल हमलावार फरार है, जल्दी ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार के सदस्य नवजीत सिंह ने बताया कि उनका गांव में ही रहने वाले शरणजीत सिंह के साथ विवाद चल रहा है। शरणजीत और उसके साथी पहले भी उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं। रविवार रात वह डेयरी से घर लौट रहे थे।

इस दौरान घर से शरणजीत और उनके साथियों ने उसे घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसकी मां राजवीर कौर, रिश्तेदार गुरसेवक सिंह और जसकरण सिंह पहुंचे। परिवार के सदस्यों को बाहर आते देखकर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here