कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार एक्शन में है। इसी बीच आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर दौरे पर पहुंचे।
इस दौरान मिर्ज़ापुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का लोकार्पण किया। यह प्लांट प्रधानमंत्री राहत कोष से 55 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है, जिससे 1 मिनट में 300 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री योगी ने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद मंडलीय अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।
इसके अलावा आज मिर्ज़ापुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी जायजा लिया। इस दौरान CM योगी ने अधिकारियों से सूचनाओं के आदान-प्रदान के काम के बारे में जाना। कंट्रोल रूम किस प्रकार काम करता है, किस तरह सूचनाएं प्रेषित होती हैं, इसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
बताते चलें कि, CM योगी ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए गांव पर विशेष जोर के साथ ही शहर में सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते रहने को कहा है। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को मेडिसिन किट वितरित करने के निर्देश दिए हैं।