कोविड -19: ओप्पो इंडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिए 1000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते अपना सहयोग देने के लिए ओप्पो इंडिया ने 1,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर वितरित किए हैं। ओप्पो इंडिया ने इन्हें लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंद शहर, शामली और आगरा के विभिन्न अस्पतालों में भेजा है।

इस मौक पर दमयंत सिंह खनोरिया, सीएमओ (ओप्पो इंडिया) ने कहा है कि परीक्षा की इस घड़ी में भारत को हर संभव सहयोग देने के लिए यह छोटा सा प्रयास किया गया है। ओप्पो भारत के साथ खड़ा है और इस संकट का सामना करने के लिए देश को सहयोग करता रहेगा।

आपको बता दें कि ओप्पो ने दिल्ली पुलिस, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और साईबराबाद पुलिस के फ्रंटलाईन कर्मियों को 5300 ओप्पो स्मार्ट बैंड भी दिए हैं। इसके अलावा कोरोना के कारण ओप्पो ने अपने प्रोडक्ट की वारंटी को 30 जून तक बढ़ाने का भी ऐलान किया है जो कि स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ जैसे चार्जर, डाटा केबल और ईयरफोन पर लागू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here