नई दिल्ली. भारतीय सेनाओं को चीन (China) से लगनी वाली सीमा पर निगरानी (Surveillance) रखने में विशेष मदद मिलने वाली है. दरअसल जल्द ही इजरायल (Israel) के हेरॉन ड्रोन (Heron Drone) भारत को मिल जाएंगे. इस ड्रोन के जरिए सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और लद्दाख में और पैनी निगरानी कर पाएंगी. कोरोना महामारी की वजह से ड्रोन की डिलीवरी में देरी हुई है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक सेना को चार ड्रोन मिलेंगे.
सूत्रों का कहना है कि अब जो ड्रोन मिलने वाले हैं वो पुराने वर्जन से एडवांस हैं. इनकी एंटी-जैमिंग क्षमता पहले काफी बेहतर हुई है. इन नए ड्रोन्स की खरीदारी इमरजेंसी फंड के जरिए की गई है. केंद्र सरकार ने चीन से जारी विवाद के बीच 500 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड जारी किया था.
सूत्रों का ये भी कहना है कि कुछ अन्य छोटे ड्रोन भी अमेरिका से खरीदे जा रहे हैं. ये ड्रोन बटालियन लेवल पर मुहैया कराए जाएंगे. हाथों से ऑपरेट किए जा सकने वाले इन ड्रोन्स का इस्तेमाल किसी आशंकित जगह की जानकारी जुटाने में किया जा सकेगा.