दिल्लीः IB के निदेशक अरविंद और RAW के सचिव सामंत का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा

रॉ सेक्रेटरी सामंत गोयल और आईबी चीफ अरविंद कुमार को एक-एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। इन दोनों अधिकारियों की अगले माह रिटायरमेंट है। खास बात है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब देश की दो मुख्य खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों का एक साल का कार्यकाल बढ़ाया गया है। पिछली बार आईबी प्रमुख राजीव जैन का छह माह का कार्यकाल बढ़ाया गया था। उन्हीं के साथ रॉ चीफ अनिल धस्माना को भी छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था।

आईबी प्रमुख अरविंद कुमार को 26 जून 2019 को नियुक्त किया गया था, उनका रिटायरमेंट इस साल जून में था। वहीं रॉ सेक्रेटरी सामंत गोयल को भी 26 जून 2019 में नियुक्त किया गया था।

बता दें कि अगले दो-तीन माह के दौरान कई एजेंसियों एवं अर्धसैनिक बलों के प्रमुख रिटायर हो रहे हैं। आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल 31 अगस्त को रिटायर होंगे। सीआईएसएफ के स्पेशल डीजी ‘मुख्यालय’ सुधीर सक्सेना, जिन्हें अस्थायी तौर पर डीजी का कार्यभार सौंपा गया है, अगर वे इसी पद पर स्थायी नियुक्ति पा जाते हैं तो एसपीजी को नया बॉस मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here